Saturday, February 22, 2025
HomeकोरबाKORBA:98हजार का सट्टा पकड़ाया,च्वाईस सेंटर संचालक और सटोरिया

KORBA:98हजार का सट्टा पकड़ाया,च्वाईस सेंटर संचालक और सटोरिया

0 महादेव एप में चल रहा था ऑनलाइन खेला

प्रतीकात्मक चित्र

कोरबा(खटपट न्यूज़)। ऑनलाईन सट्टा खेलाने और फोन-पे के माध्यम से च्वाईस सेंटर को ट्रांजेक्शन करने के मामले में बालको पुलिस व सायबर सेल की टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक मनीष नागर ने बताया कि बालको थानांतर्गत रजगामार पुलिस चौकी के प्रेम नगर निवासी अर्पित अग्रवाल पिता अजय अग्रवाल 24 वर्ष के द्वारा महादेव ऐप में ऑनलाईन सट्टा खेलाने की सूचना मिली थी। सूचना पर दबिश देकर अर्पित अग्रवाल को पकड़कर पूछताछ की गई। उसके द्वारा 98 हजार रुपए का ऑनलाईन सट्टा महादेव ऐप में खेलाकर जमा कराना पाया गया। साथ ही कोतवाली थानांतर्गत सीतामणी में संचालित एंजल च्वाईस सेंटर से 480 रुपए का ट्रांजेक्शन पाया गया। सायबर टीम ने च्वाईस सेंटर के संचालक उद्देश्य यादव पिता स्व. आरती लाल 25 वर्ष निवासी गोकुल नगर सीतामणी को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से एचपी कंपनी का लैपटॉप, मोबाइल, 98 हजार रुपए का सट्टा-पट्टी एवं दस्तावेज बरामद कर जप्त किया गया। दोनों के विरुद्ध धारा 4 (क) सार्वजनिक जुआ अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments