
जांजगीर-चाम्पा (खटपट न्यूज)। जनपद पंचायत नवागढ़ क्षेत्र क्रमांक 22 से ब्लेक बोर्ड छाप के युवा जनपद सदस्य प्रत्याशी अखिलेश भीष्म द्वारा अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को 939 वोट से पराजित करते हुए जीत हासिल किया गया! उनके द्वारा कुल 5599 वोट में से 2284 वोट प्राप्त किया गया! उन्होंने मतदाताओं से मिले भारी समर्थन और आशीर्वाद के लिए देवतुल्य जनता जनार्दन का आभार व्यक्त किया! दलगत राजनीति से ऊपर उठ कर खुले दिल से मिले समर्थन के लिए उन्होंने आश्वस्त किया कि वे इस क्षेत्र में नेता नही “बेटा” बनकर लोगो की सेवा करेंगे। जन जन का सम्मान करेंगे और क्षेत्र के विकास के साथ साथ शासन की समस्त जन कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर लाकर रहेंगे ! उनके प्रचण्ड बहुमत से जीत हासिल करने पर समर्थकों में ख़ुशी की लहर है!
