Saturday, February 22, 2025
Homeकोरबानवागांव कला एवं मड़वा-महुआ गांव में एचटीपीएस प्रबंधन ने लगाया चिकित्सा जांच...

नवागांव कला एवं मड़वा-महुआ गांव में एचटीपीएस प्रबंधन ने लगाया चिकित्सा जांच एवं उपचार शिविर

कोरबा। हसदेव ताप विद्युत गृह (एचटीपीएस) कोरबा पश्चिम प्रबंधन द्वारा नवागांव कला एवं मड़वा-महुआ में चिकित्सा जांच एवं उपचार शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 64 मरीजों की जांच कर चिकित्सा सलाह एवं दवाइयों का वितरण किया गया है। छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी द्वारा समय-समय पर अपने आसपास के गांवों में जन कल्याण के कार्य कराए जाते हैं।


विद्युत गृह के मुख्य अभियंता प्रवीण श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में अति. मुख्य चिकित्साधिकारी एससी खरे एवं उनकी टीम के सहयोग से ग्राम नवागांव कला एवं मड़वा-महुआ में चिकित्सा शिविर का सफल आयोजन हुआ। चिकित्सा विभाग की टीम में शामिल चिकित्साधिकारी डॉ. प्रवीण कुमार पटेल एवं डॉ. किशन निर्मलकर द्वारा दोनों गांवों में पहुंचकर मरीजों की जांच कर उन्हें जीवन रक्षक दवाइयां दी गईं। नवागांव कला में 27 मरीजों की जांच कर उपचार किया गया। जबकि मड़वा-महुआ गांव में 37 मरीजों ने शिविर का लाभ उठाया। चिकित्साधिकारियों ने ग्राम मड़वा-महुआ में आंगनबाड़ी के बच्चों के लिए पोषण आहार से संबंधित जानकारी दी गई। साथ ही मितानिनों को जागरूक करते हुए बच्चों को प्रति छमाही कृमिनाशक दवाइयां वितरित करने की सलाह दी गईं। इस अवसर पर नवागांव कला के पंचायत सचिव हेमन यादव एवं मड़वा महुआ की आंगनबाड़ी सहायिका बृंदा कंवर उपस्थित रहीं। शिविर में कार्यपालन अभियंता सुधीर टिकरिहा, कल्याण अधिकारी सुरेश कंवर एवं पैरामेडिकल स्टॉफ हेमकुमार व रामप्रताप ने सहयोग दिया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments