कोरबा(खटपट न्यूज़)। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में देशभर में निकाली जा रही भारत जोड़ो यात्रा की कड़ी में जिले के पाली-तानाखार विधानसभा क्षेत्र में भी आयोजन किया गया। क्षेत्रीय विधायक मोहितराम केरकेट्टा भी भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए।
![](https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2022/11/IMG-20221116-WA0013-1024x576.jpg)
युवा कांग्रेस द्वारा निकाली गई भारत जोड़ो यात्रा ने ग्राम गुरसियां सहित आसपास के गांवों में भ्रमण कर यात्रा के उद्देश्य से लोगों को अवगत कराया। इस यात्रा में शामिल विधायक श्री केरकेट्टा ने कहा कि भारतवासियों को एकजुट करने एवं उनमें परस्पर भाईचारा बढ़ाने तथा देश की एकता के लिए यह यात्रा राहुल गांधी ने प्रारंभ की है। लोगों का इस यात्रा को अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। पाली-तानाखार विधानसभा के सभी गांवों में यह यात्रा निकाली जाएगी। इस अवसर पर युकां पाली-तानाखार विधानसभा अध्यक्ष अंकित पाल, उपाध्यक्ष उद्भव चंद्रा, प्रदेश महासचिव लक्ष्मी कंवर, जिला उपाध्यक्ष शिवम गुप्ता सहित सुरेन्द्र पोर्ते, शिवनंदन कुजूर, अमर दास, अनिल कुमार श्रीवास, शिवा जायसवाल, रामदास महंत, विनोद उर्रे सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।