कोरबा(खटपट न्यूज़)। ब्लॉक स्तरीय टी एल एम एवं कबाड़ से जुगाड़ प्रतियोगिता का आयोजन 16 नवम्बर को हायर सेकेंडरी स्कूल गुरसिया में किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक पाली तानाखार मोहित केरकेट्टा की उपस्थिति रही। कबाड़ से जुगाड़ प्रतियोगिता का प्रारम्भ मुख्य अतिथियों एवं उपस्थित जनप्रतिनिधियों के द्वारा माँ सरस्वती की पूजा-अर्चना कर की गई।
ततपश्चात शालेय परिवार के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। सांस्कृतिक कार्यक्रम पश्चात अतिथियों द्वारा टीएलएम एवं कबाड़ से जुगाड़ प्रतियोगिता में लगे स्टॉल का अवलोकन किया गया।
उक्त कार्यक्रम को जनपद अध्यक्ष द्वारा सराहा गया एवं बच्चो द्वारा किये गए कार्यो की भूरी-भूरी प्रसंशा किया गया। मुख्य अतिथि मोहित केरकेट्टा द्वारा कबाड़ से जुगाड़ प्रतियोगिता में शामिल बच्चो और शिक्षकों को उनके कार्यो के प्रति समर्पण को सराहा गया और बच्चो को लगातार पढ़ते रहने प्रेरित किया गया और सभी बच्चो को भविष्य में अच्छे पद पर जाने का शुभकामनाएं दिए।
प्रतियोगिता में शामिल बच्चो को विधायक के द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के अंतिम कड़ी में बीईओ पोंडी उपरोड़ा कुन्देश गोभिल द्वारा अतिथियों का आभार प्रकट कर कार्यक्रम का समापन किया गया।
इस अवसर पर श्रीमति संतोषी पेन्द्रो जनपद अध्यक्ष पोड़ी उपरोड़ा,श्रीमति रामप्यारी जाखड़ उपाध्यक्ष जनपद पंचायत पोंडी उपरोड़ा, गणेश्वर पुरी गोस्वामी, शिवभरोस लकड़ा,श्रीमति किरण मरकाम, विजय दुबे जनपद सदस्य,सांसद प्रतिनिधि अशोक मिश्रा,राजकुमार महन्त विधायक प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में बीईओ श्री गोभिल ,गुलाब दास महंत बीआरसी पोंडी उपरोड़ा,एबीईओ सुश्री प्रीति खैरवार, पीएस कंवर प्राचार्य गुरसिया एवं समस्त टीचर स्टाफ गुरसिया, निर्णायक श्रीमती गंगा कौशिक,प्राचार्य श्रीमती तानिया घोष,व्याख्याता अनूप कुमार कौशिक प्राचार्य सुतर्रा का सहयोग रहा। परमेश्वर प्रसाद बनवा सीएसी कोंनकोना, नंदकुमार राज,जितेंद्र भारद्वाज,पीलासाव साहू,राजेश श्रीवास,पवन भरिया, विनय सिंह,राधेश्याम पटेल,जय पांडेय एवं रीमा श्रीवास्तव सहित शैक्षिक समन्वयकों का भी विशेष योगदान रहा।