कोरबा (खटपट न्यूज)। ज़िले में क़ोरोना संक्रमितों का चौथा शतक आज पूरा हुआ। 400 तक पहुँची है संख्या।. आज शाम कोरबा के 6 अप्रवासियों की क़ोरोना रिपोर्ट पाजीटिव आई है।मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय ने इसकी पुष्टि की है।
62 वर्षीय बुजुर्ग सहित कटघोरा और बरबसपुर हाउसिंग बोर्ड कालोनी की दो युवतियों सहित तीन अन्य पुरुष क़ोरोना संक्रमित मिले हैं। एक 24 वर्षीय युवती कटघोरा डीएफ़ओ के घर काम करने वाली आया है तो दूसरी महिला कुछ दिन पहले केरल से लौटी है। अन्य सभी संक्रमित बिहार के फागरिया और लखीसराय से कोरबा लौटे हैं। ये सभी पहले से गेवरा हाई स्कूल में क्वॉरंटाईन थे। सभी को इलाज के लिए कोरबा के कोविड अस्पताल लाया जा रहा है।
डीएफओ का घर, बरबसपुर कालोनी और हाई स्कूल गेवरा एरिया को कंटेन्मेंटनज़ोन घोषित करने की तैयारी हो रही है जहां सभी पाबंदियाँ लागू होंगी। दूसरी ओर आज कोरबा कोविड अस्पताल से चार लोगों को इलाज के बाद स्वस्थ होने पर छोड़ा गया है। अब तक कोरबा ज़िले में कुल क़ोरोना संक्रमित- 400, इलाज के बाद ठीक हुए -348, और एक्टिव केस-52 हैं।
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf