कोरबा,(खटपट न्यूज़)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा छत्तीसगढ़ संस्कृति परिषद गठन करने की घोषणा करते ही छत्तीसगढ़ के जमीनी स्तर के लोक कलाकार संगठित होने लगे हैं। कबीर भजन सम्राट एवं छत्तीसगढ़ लोक कलाकार कल्याण संघ प्रदेश अध्यक्ष नवलदास मानिकपुरी के नेतृत्व में पूरे प्रदेश के लोक कलाकार एकजुट होकर जिला इकाईयों में संघ का विस्तार कर रहे हैं। इसी कड़ी में प्रदेश अध्यक्ष नवल दास के मार्गदर्शन में कोरबा जिला अध्यक्ष थिरमन दास महंत,उपाध्यक्ष अक्ति सागर, कोषाध्यक्ष लखन देवांगन, सचिव महेत्तरराम चौहान, उप सचिव डॉ. तीजराम चंद्राकर, जिला मीडिया प्रभारी राकेश चौहान को मनोनित किया गया है। जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष उत्तम सागर, करतला विकास खंड प्रभारी महन्तुदास, कटघोरा विकासखण्ड प्रभारी प्रीतम चौहान, संयोजक अमृतआनंद रवि और महासचिव रामअवतार महादेवा को मनोनित किया गया है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि शेष जिलों में संघ का विस्तार किया जाएगा।