कोरबा-करतला, (खटपट न्यूज)। प्रेमी को अपनी प्रेमिका से इस बात पर रंज था कि वह दूसरे लड़कों से बात क्यों करती है? प्रेमी के इस सवाल ने नाबालिग प्रेमिका को इतना उद्विगन किया कि उसने विवाद के बाद मधु मुनक्का के नशे में सोए प्रेमी का गला दबा दिया। उसकी मौत सुनिश्चित करने के लिए बगल में पड़े गाय बांधने वाली रस्सी से फिर गला दबाया और मौत से आश्वस्त होने के बाद मृतक प्रेमी का मोबाइल, रस्सी अपने घर ले जाकर छिपा दिया। पुलिस ने इस कातिल नाबालिग प्रेमिका को हिरासत में लेकर बाल संपे्रक्षण गृह में दाखिल कराया है।