कोरबा, (खटपट न्यूज)। हिन्दू धर्मावलंबियों की आराध्य मां दुर्गा के लिए सोशल मीडिया फेसबुक पर अत्यंत ही आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले युवक के विरुद्ध की गई शिकायत पर पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध किया है। विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल, प्रखंड दर्री के संयोजक मनोज गबेल ने इसकी लिखित शिकायत थाना में दर्ज कराई थी। फर्टीलाइजर बस्ती निवासी प्रीतम कुमार सूर्यवंशी के द्वारा हिन्दुओं के आराध्य देवी-देवताओं एवं मां दुर्गा के संबंध में फेसबुक पर यह आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी। अभद्र टिप्पणी करने के साथ ही उसने नारी को सम्मान दिलाने वाले अंबेडकर की मूर्तियों को तोड़ने पर भी सवाल किया। जनभावना भड़काने वाले आरोपी प्रीतम कुमार के विरुद्ध धारा 295 ए भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है।