कोरबा (खटपट न्यूज)। कोरबा जिले में कोरोना के 4 नए मरीज मंगलवार की देर शाम सामने आए हैं। ये सभी प्रवासी मजदूर हैं, जो पूर्व से गेवरा हायर सेकेण्डरी स्कूल के क्वारेंटाइन सेंटर में ठहराए गए थे। इनके स्वाब सेंपल की रिपोर्ट जांच में पॉजिटिव आई है। इन सभी को कोविड अस्पताल भेजने की तैयारी की जा रही है। इनके अलावा कटघोरा वन मंडलाधिकारी शमा फारुकी के बंगले में आया का काम करने वाली युवती कोरोना पॉजिटिव मिली है जो कोरोना की पांचवीं मरीज है। घर पर डीएफओ के छोटे बच्चे की देख-रेख और संभालने के लिए मई महीने में रखी गई इस आया युवती को आखिर कोरोना कैसे हुआ, यह भी जांच का विषय बना हुआ है। युवती के कोरोना पॉजिटिव होने से डीएफओ और उसके परिवार के सदस्यों पर भी संदेह के बादल मंडरा रहे हैं। सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है कि डीएफओ के पति का काम-काज के सिलसिले में रायपुर आना-जाना लगा रहता है और माना जा रहा है कि हो ना हो कोरोना यहीं कहीं से युवती के संपर्क में आया हो क्योंकि युवती का तो कहीं बाहर जाना-आना नहीं होता। बावजूद इसके युवती और डीएफओ के परिजन की ट्रेवल हिस्ट्री की पता की जा रही है। बुखार की शिकायत पर युवती की कोरोना जांच कराई गई थी, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अब डीएफओ सहित सभी परिजनों को क्वारेंटाइन करने की तैयारी स्वास्थ्य विभाग ने की है। युवती को कोरबा के विशेष कोविड अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।