Wednesday, October 30, 2024
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
Homeकोरबाबकरीद पर बेचने के लिए लाए जा रहे 2 लाख के बकरे...

बकरीद पर बेचने के लिए लाए जा रहे 2 लाख के बकरे जब्त, बांगो पुलिस की कार्रवाई में अवैध परिवहनकर्ता दो लोगों पर मामला दर्ज

प्रतीकात्मक चित्र

कोरबा, (खटपट न्यूज)। कुर्बानी का पर्व बकरीद नजदीक है। 1 अगस्त को ईद-उल-अजहा की नमाज अता करने के साथ ही बकरों की कुर्बानी दी जाएगी। इसके पहले बकरों की बिक्री के लिए व्यापारी सक्रिय हैं। ऐसे ही दो व्यापारियों को 43 नग बकरों का अवैध रूप से परिवहन करते वक्त पकड़कर बांगो पुलिस ने कार्रवाई की है। लगभग 2 लाख रुपए कीमती छोटे-बड़े आकार के बकरा खस्सी को बांगो थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल पटेल द्वारा हमराह स्टॉफ के साथ पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर से मिली सूचना पर सोमवार रात करीब 10.45 बजे कार्रवाई करते हुए घेराबंदी कर पकड़ा गया। कटघोरा-अंबिकापुर नेशनल हाईवे मार्ग पर उदय ढाबा के सामने नाकाबंदी कर चेकिंग के दौरान पिकअप क्र. सीजी-07-बीटी-0935 को जो कि मोरगा की ओर से आ रही थी, को रोककर पड़ताल की गई। पिकअप में 43 नग बकरा लादे गए थे, जिनके संबंध में दूसरे राज्य से परिवहन कर लाना बताया गया। वाहन में मौजूद चालक मो. युनुस पिता शेख युसूफ 42 वर्ष निवासी इस्लाम नगर सुपेला व परिचालक मोहम्मद निसार खान पिता स्व. मोहम्मद अयुब खान निवासी फरीद नगर सुपेला जिला दुर्ग के द्वारा बकरा परिवहन के संबंध में कोई कागजात अथवा बिल-दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया जा सका। पुलिस ने सभी बकरों की जब्ती कर चालक-परिचालक के विरुद्ध पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments