कोरबा (खटपट न्यूज)। पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी ने राज्य ुपुलिस स्थापना बोर्ड केनिर्णय अनुसार प्रदेश के विभिन्न थानों में पदस्थ 23 निरीक्षकों एवं 26 उपनिरीक्षकों का प्रशासनिक कारणों से तबादला किया है। प्रभावित पुलिस अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से नवीन पदस्थापना में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही स्थानांतरित निरीक्षकों व उपनिरीक्षकों को तत्काल नवीन पदस्थापना इकाई हेतु कार्यमुक्त कर कार्यमुक्ति/कार्य ग्रहण से पुलिस महानिदेशक कार्यालय को अवगत कराना सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए हैं। इस तबादला से प्रभावित दो निरीक्षक कोरबा जिले में आ रहे हैं। इनमें नवीन कुमार देवांगन बीजापुर से और विमलेश दुबे कोरिया से शामिल हैं।
तबादला से प्रभावित अन्य निरीक्षकों व उपनिरीक्षकों की देखें सूची :-