Friday, October 11, 2024
Homeबड़ी खबरनक्सलियों के हमले में 1 जवान शहीद…

नक्सलियों के हमले में 1 जवान शहीद…

नारायणपुर। जिले के करियामेटा इलाके में स्थित छत्तीसगढ आर्म फोर्स के कैप में तैनात एक जवान को लक्ष्य बनाकर नक्सलियों ने दूर से 02 राउंड़ फायर किया जिसमें एक जवान जितेंद्र पाकड़े के सिर पर गोली लगने से जवान की मौके पर ही शहीद हो गये हंै। जिसके बाद नक्सली भाग खड़े हुए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सीएएफ का यह कैप दंतेवाड़ा और नारायणपुर के बीच घनघोर जंगल मे बारसूर पल्ली मार्ग पर स्थित है।

आज सुबह 09 बजे के करीब नक्सलियों ने कैप में ड्यूटी पर तैनात जवान जितेंद्र पाकड़े को लक्ष्य बनाकर दूर से मात्र 02 राउंड़ गोली चलाकर भाग खड़े हुए। नक्सली हमले के बाद सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है। इस घटना में अन्य कोई भी हताहत नहीं हुआ है।

घटना की पुष्टि बस्तर आईजी सुंदरराज पी एवं नारायणपुर एसपी मोहित गर्ग ने किया है।

    Google search engine

    Google search engine
    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments