छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण का दौर थमता नजर नहीं आ रहा है। ऐसे में कई सरकारी अस्पतालों को कोविड अस्पताल में तब्दील किया गया है। ऐसे ही बिरगांव क्षेत्र के रावाभाठा में अस्पताल बनाया गया जहाँ औद्योगिक क्षेत्र में निवास करने वाले श्रमिक अपना इलाज करा सके। इस बीच कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए उक्त अस्पताल को कोविड अस्पताल के रूप में तब्दील किया गया है जहाँ राशनकार्ड धारियों को निःशुल्क इलाज मिल रहा है। ऐसे में उस अस्पताल में कर्मचारी राज्य बीमा के तहत इलाज नहीं मिल पा रहा है, ऐसे में अब श्रमिकों की समस्या को देखते हुए रायपुर ग्रामीण के विधायक सत्यनारायण शर्मा ने प्रमुख सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को पत्र लिखा है. शर्मा ने पत्र में लिखा है कि उक्त अस्पताल में श्रमिकों को ESI योजना की सुविधा प्रदान की जाये। ताकि उस क्षेत्र के श्रमिकों को किसी तरह की समस्या न हो।