Thursday, October 31, 2024
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
Homeरायपुरएसएसपी ने किया चेकिंग पाइंट का निरीक्षण, उल्लंघन करने वाले 6 पर...

एसएसपी ने किया चेकिंग पाइंट का निरीक्षण, उल्लंघन करने वाले 6 पर महामारी एक्ट

रायपुर। कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला दंडाधिकारी रायपुर द्वारा रायपुर नगर निगम सीमा एवं बिरगांव नगर निगम सीमा क्षेत्र में लॉकडाउन लगाया गया है। जिसके तहत सोमवार को लॉकडाउन के छठवें दिन एसएसपी अजय यादव द्वारा रायपुर शहर के विभिन्न 40 चौक चौराहों पर लगाए गए चेकिंग पॉइंट का एवं थाना आमानाका का निरीक्षण किया गया।

इस दौरान सभी सभी चेकिंग प्वाइंटों पर लॉक डाउन का कड़ाई से पालन कराने निर्देश दिया गया। चेकिंग के दौरान लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले 6 लोगों पर धारा 188 के तहत अपराध दर्ज किया गया तथा 91 लोगों को नोटिस भी दिया गया साथ ही मॉर्निंग वॉक, इवनिंग वॉक एवं साइकिलिंग करने वाले को हिदायत दी गई कि वह सभी घर पर ही रहे और लाकडाउन का पालन करें। इस दौरान रायपुर शहर में विभिन्न चेकिंग पॉइंट पर दोपहिया में एक से अधिक सवारी बैठाने वाले 60 से अधिक वाहन चालकों पर कार्यवाही की गई।

रायपुर पुलिस ने आम नागरिकों से अपील किया है कि कोरोनावायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए सभी घर पर ही रहे सुरक्षित रहें लॉकडाउन के नियमों का पालन करें।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments