कोरबा,(खटपट न्यूज़)। सुभाष चौक निहारिका में महापौर राजकिशोर प्रसाद के मुख्य आतिथ्य एवं सभापति श्याम सुंदर सोनी के विशिष्ट आतिथ्य में कारगिल विजय दिवस सिपाही संगठन के भूतपूर्व सैनिकों द्वारा मनाया गया।
कारगिल यह युद्ध 20 मई 1999 को शुरू हुआ और 26 जुलाई1999 को भारतीय सेना ने विजय प्राप्त की। इस लड़ाई में लगभग 527 सैनिक वीरगति को प्राप्त हुए। इन्हीं सैनिकों के पराक्रम को विजय दिवस पर याद कर श्रद्धांजलि देने का कार्यक्रम किया गया। सुभाष चौक में महापौर एवं सभापति सहित भूतपूर्व सैनिकों की ओर से सेवानिवृत्त कैप्टन मुकेश अदलखा, 1 सी.जी. बटालियन एनसीसी की ओर से सुबेदार राजकुमार, शान्तिकुन्ज प्रतिनिधि शिवचरण कश्यप आदि के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सिपाही संगठन छत्तीसगढ़ के संगठन मंत्री कैप्टन मुकेश अदलखा ने महापौर से कोरबा में एक शहीद स्मारक बनाने का प्रस्ताव रखा जिसे महापौर ने सहर्ष स्वीकार कर यथाशीघ्र बनवाने का आश्वासन दिया है।
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf