कोरबा-कोरबी-चोटिया, (खटपट न्यूज)। कटघोरा वनमंडल के जंगलों में विचरण कर रहा 33 हाथियों का दल सोमवार को देर शाम कटघोरा-अंबिकापुर नेशनल हाईवे 130 पर पहुंचा। ग्राम परला बालको गेस्टहाउस के पास मुख्य मार्ग में इन हाथियों के डटे रहने के कारण दोनों ओर आवागमन अवरूद्ध है। हाथियों के इस तरह सड़क पर पहुंचने की सूचना मिलते ही हाथी मित्र दल, वन अमला मौके पर पहुंचा है। दोनों ओर वाहनों को रूकवाकर हाथियों को खदेड़ने की कोशिशें जारी हैं।
नेशनल हाईवे मार्ग से लेकर इससे सटे जंगल तक हाथियों की जहां मौजूदगी बनी है, वहीं कुछ हाथी गांव में भी प्रवेश कर गए हैं। हाथियों की लगातार आवाजाही और मौजूदगी से ग्रामवासियों में जानमाल का खतरा बना हुआ है।