
कोरबा (खटपट न्यूज)। जनपद पंचायत कटघोरा के अंतर्गत ग्राम पंचायत कसईपाली में जिला सचिव संघ का चुनाव संपन्न हुआ। जिले के कोरबा, कटघोरा, करतला, पाली व पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड के सचिवों ने सर्वसम्मति से अपना अगला अध्यक्ष धरम भारद्वाज को निर्विरोध चुन लिया। सचिव संघ के पांचों ब्लॉक के अध्यक्ष और सचिव के द्वारा सर्वसम्मति से धरम भारद्वाज के निर्विरोध निर्वाचन के साथ ही अन्य पदों के लिए पदाधिकारी चयन किया गया।
