कोरबा (खटपट न्यूज)। नगर पुलिस अधीक्षक दर्री सुश्री लितेश सिंह के नेतृत्व में महिला सेल प्रभारी निरीक्षक गायत्री शर्मा तथा स्टॉफ के द्वारा अयोध्यापुरी बस्ती में जागरुकता कार्यक्रम किया गया। प्रदेश महिला कांग्रेस उपाध्यक्ष श्रीमती रेखा त्रिपाठी के सौजन्य से हुए कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को सीएसपी ने नशा के विरुद्ध चलाए जा रहे निजात अभियान की जानकारी दी। राज्य शासन द्वारा ऑनलाइन शिकायत हेतु बनाए गए अभिव्यक्ति ऐप के विषय में जागरुक कर अनेक महिलाओं और युवतियों के मोबाइल में अभिव्यक्ति ऐप सीएसपी द्वारा डाउनलोड कराया गया।