Thursday, February 6, 2025
Homeकोरबानिजात:सर्वमंगला में निकाली गई जागरूकता रैली

निजात:सर्वमंगला में निकाली गई जागरूकता रैली

अवैध नशे से दूर रहने प्रभारी द्वारा दिलाई गई शपथ

कोरबा (खटपट न्यूज)। पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा अवैध नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे निजात अभियान के अंतर्गत पुलिस सहायता केन्द्र सर्वमंगला के प्रभारी एएसआई विभव तिवारी के द्वारा रैली निकाली गई। सर्वमंगला क्षेत्र में रैली के दौरान विभव तिवारी स्वयं निजात अभियान का बैनर लेकर आगे चलते रहे और पीछे महिलाओं तथा बच्चों ने नशा मुक्ति का नारा दोहराया। नशा मुक्ति, अवैध नशीले पदार्थ, नारकोटिक्स एक्ट, महिलाओं व बच्चों संबंधी घटित होने वाले अपराधों की जानकारी देकर जागरूक किया गया। बरमपुर में महिलाओं को संबोधित करते हुए नशे से होने वाले नुकसान के बारे में बताकर नशे से दूर रहने की सलाह दिया गया। विभव तिवारी ने कहा कि कोरबा पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा। अवैध नशा बेचने वालों के बारे में पुलिस को जानकारी देने के लिए भी प्रोत्साहित किया गया।

https://youtu.be/7Ts9FZuq1Ms
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments