कोरबा/बिलासपुर(खटपट न्यूज़)। एक ग्राहक को आमलेट का टेस्ट पसंद नहीं आया और ऐतराज जताया तो दुकान संचालक ने मारपीट दिया। दूसरी तरफ दोसा खाने के दौरान बार-बार चटनी मांगने पर जब दुकानदार ने ऐतराज किया तो ग्राहक और उसके साथियों ने मिलकर उसे पीट दिया।
![](https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2022/09/SAVE_20211007_021512.jpg)
पहला मामला कोरबा जिले के रामपुर पुलिस चौकी अंतर्गत पोडीबहार का है। यहां रहने वाला खोमलाल साहू आटो ड्राईव्हर है। 5 सितम्बर की रात करीब 9.30 बजे पोड़ीबहार मोहल्ले के ही बलजीत आदित्य के अण्डा दुकान में आमलेट खाने के लिए गया था। बलजीत आदित्य ने आमलेट बनाकर खाने के लिये दिया जिसे खाया तो उसका टेस्ट ठीक नहीं लगा। खोमलाल ने बलजीत आदित्य को बोला कि कैसे आमलेट बनाए हो, इसी बात पर वह नाराज होकर गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी देकर डण्डा से सिर, दोनो हाथ, गले में मारपीट किया। मारपीट करते देखकर उसके परिवार के अन्य लोग भी आ गए और वे लोग भी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी देकर डण्डा से मारपीट किये। पुलिस ने खोमलाल की रिपोर्ट पर बलजीत व अन्य के विरुद्ध धारा 294,323,34,506 भादवि का जुर्म दर्ज कर लिया है।
दूसरी घटना बिलासपुर जिले के पुराना बस स्टैंड स्थित राजीव प्लाजा के सामने का है। इडली-दोसा ठेले के संचालक और यहां आए कुछ लोगों के बीच विवाद हो गया। घटना गुरुवार की बताई जा रही है। तारबहार थाना क्षेत्र अंतर्गत इडली-दोसा कॉर्नर जिला अस्पताल के सामने वाले गेट के पास संचालित है। बताया जा रहा है कि युवक दोसा खाने के दौरान बार-बार चटनी मांग रहा था। इस पर दुकान के संचालक ने ऐतराज किया तो बात मारपीट तक पहुंच गई। ग्राहक के बुलाने पर आए कुछ लड़कों ने मिलकर दुकान संचालक की जमकर पिटाई कर दी। सूचना उपरांत मामले में पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी है।