रायपुर(खटपट न्यूज़)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज छत्तीसगढ़ को दो और नए जिलों की सौगात दी। इसके साथ ही राज्य में जिलों की संख्या 33 हो गई है। नया जिला बनने की खुशी में रमाशंकर गुप्ता ने 40 साल पहले लिया अपना संकल्प पूरा होने पर दाढ़ी बनवाई और मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया है।
मनेंद्रगढ़ निवासी रमा शंकर गुप्ता का कहना है कि उन्होंने संकल्प लिया था कि जब तक जिला नहीं बनाया जाएगा वे अपनी दाढ़ी नहीं बनाएंगे और जब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जिला बनाने की घोषणा की तभी उन्होंने दाढ़ी कटाई। जिला बनाने के लिए हम सभी मनेन्द्रगढ़वासी मुख्यमंत्री जी के आभारी हैं।
बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 9 सितम्बर को 2 नए जिलों का शुभारम्भ किया। मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर 32वें और सक्ती 33वें जिला के रूप में अस्तित्व में आए हैं। दोनों नए जिलों के गठन से इन क्षेत्रों के वर्षों पुरानी मांग पूरी हुई है। नए जिले के गठन से न केवल शासकीय कार्यक्रमों का बेहतर क्रियान्वयन होगा बल्कि लोगों को कई प्रकार की सार्वजनिक सुविधाएं भी मिलेगी। लोगों को प्रशासनिक कार्यों के लिए अधिक दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी।
मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर कोरिया जिले से अलग होकर तथा जांजगीर-चांपा से अलग होकर सक्ती जिला नयी प्रशासनिक इकाई के रूप में अस्तित्व में आया है। नये जिले के गठन को लेकर मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी- भरतपुर के सुदूर वनांचल क्षेत्रों में और सक्ती में अभूतपूर्व हर्ष व्याप्त है। नया जिला अस्तित्व में आने से क्षेत्र में विकास की नयी धारा बहेगी, विकास की गति और तेज होगी। पहुंचविहीन क्षेत्रों में विकास कार्यों, शिक्षा, स्वास्थ्य, खाद्यान्न, इंटरनेट तथा रोड कनेक्टिविटी के लिए और बेहतर कार्य किए जाएंगे। दोनों नवगठित जिला के वासियों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनकी सरकार के प्रति बारम्बार आभार और कृतज्ञता व्यक्त की है।