Friday, April 18, 2025
HomeUncategorizedमालिक का 1 लाख एडवांस और जमा करने के लिए दिए 37,520...

मालिक का 1 लाख एडवांस और जमा करने के लिए दिए 37,520 रुपए लेकर भागा नौकर

कोरबा(खटपट न्यूज) । टीपी नगर क्षेत्र में संचालित चश्मा दुकान के संचालक को कर्मचारी ने 1 लाख 37 हजार 520 रुपए का चूना लगा दिया है। 1 लाख रुपए एडवांस व बैंक में जमा करने दिए 37520 रुपए को लेकर वह फरार हो गया है। मामले में पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर उसकी पतासाजी प्रारंभ कर दी है। सीएसईबी चौकी अंतर्गत टीपी नगर में निहारिका निवासी नितिन गुप्ता पिता महेश गुप्ता द्वारा चश्मा घर नामक दुकान का संचालन किया जाता है। पिछ 10 वर्षों से संस्थान में प्रीतम सिंह चौहान 38 वर्ष रामसागरपारा निवासी कार्यरत था जिसे पूर्व में संचालक नितिन गुप्ता ने 1 लाख रुपए एडवांस एवं 13 जुलाई को आईसीआईसीआई बैंक कोरबा शाखा के चालू खाते में जमा करने 37520 रुपए दिए जिस राशि को प्रीतम ने बैंक में जमा नहीं कराया। एडवांस राशि व बैंक में जमा करने दिए गए रकम को लेकर वह फरार हो गया है जिसकी शिकायत नितिन गुप्ता द्वारा सीएसईबी चौकी पुलिस से की गई थी। मामले में पुलिस ने प्रार्थी पक्ष के बयान उपरांत प्रीतम सिंह चौहान के खिलाफ धारा 406, 408 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments