दमोह (खटपट न्यूज)। पुलिस ने जब बिना मास्क लगाए घूम रहे एक युवक को टोका, तो घबराहट में युवक ने झोले में रखा पत्नी का पेटीकोट ही अपने चेहरे पर बांध लिया।
प्रदेश के अन्य हिस्सों की तरह दमोह जिले की पुलिस भी सोशल डिस्टेंसिंग और लोगों को चेहरे पर मास्क लगाने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से मैदान में उतरी हुई है। रविवार सुबह जिले के बांदकपुर कस्बे में पुलिस के जवान इसी कोशिश के दौरान मास्क चेक कर रहे थे।
उसी दौरान एक युवक बिना मास्क के बाजार में खरीदारी करते दिखा। पुलिस ने उससे जैसे ही बिना मास्क के घूमने की वजह पूछी और ऐसी स्थिति में लगने वाले जुर्माने के बारे में बताया, तो युवक घबरा गया।
उसने जल्दी से अपने बैग में हाथ डाला और पत्नी के लिए खरीदा गया पेटीकोट बाहर निकालकर उसे ही चेहरे पर बांध लिया। युवक को ऐसा करते देख पुलिसकर्मी भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए। हालांकि पुलिस ने उसे रेडीमेड मास्क लगाने या चेहरे को गमछे से ढंकने की सलाह भी दी।
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpgपुलिस कार्यवाही से बचने इस शख्श ने पत्नी के पेटीकोट को ही बना लिया मास्क
RELATED ARTICLES