कोरबा(खटपट न्यूज़)। महान पार्श्व गायक मो. रफी को उनकी 42वीं पुण्यतिथि के अवसर पर 31 जुलाई को नगर के गायक कलाकारों ने अपनी स्वरांजलि अर्पित की।
अंचल के वरिष्ठ गायक कलाकार रमेश शर्मा (कुमार) के द्वारा मो. रफी को गीतों की श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मुख्य मार्ग में बंटी स्टोर के सामने आयोजित कार्यक्रम में मां सरस्वती के छाया चित्र पर माल्यार्पण किया। श्री शर्मा पिछले 41 वर्षों से मो. रफी को गीत-संगीत के जरिए श्रद्धांजलि देते आ रहे हैं। रमेश शर्मा ने मां सर्वमंगला के लिए स्वरचित गीत हसदो नदी तट पर… प्रस्तुत कर कार्यक्रम का प्रारंभ किया।
श्री शर्मा ने मो. रफी के एक से बढ़कर एक नगमों की प्रस्तुति से वातावरण रफीमय कर दिया। इस दौरान बड़ी संख्या में संगीत प्रेमी यहां उपस्थित रहे। आयोजन में बंटी स्टोर के संचालक का भी सहयोग रहा।
इसी तरह स्टेशन रोड में शनि मंदिर के सामने आयोजित कार्यक्रम में कोरबा आर्टिस्ट ग्रुप, सीतामणी के द्वारा कार्यक्रम किया गया। मो. रफी के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर मुख्य अतिथि मनीष अग्रवाल दर्री रोड ने शुभारंभ किया।
इस अवसर पर गोपाल भौमिक, प्रकाश पांडेय, श्याम सारथी, बलदेव चौहान, रोहित चौहान, लाजवंती दीवान, लता पांडेय, सीता सारथी के द्वारा मो. रफी, महान गायक मुकेश, लता मंगेशकर के द्वारा गाए गीतों को प्रस्तुत किया गया। उपस्थित श्रोताओं ने देर रात तक संगीतों का लुत्फ उठाया। कार्यक्रम का संचालन सुमित दास ने किया।