0 हरेली पर ग्राम चिर्रा के गौठान से शुरू हुई गौ-मूत्र की खरीदी
कोरबा(खटपट न्यूज़)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार के द्वारा छत्तीसगढ़ के लोक पर्वों, तीज-त्यौहारों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। इनके आयोजनों को भव्यता प्रदान करने के साथ-साथ छत्तीसगढ़वासी इसे पूरे उत्साह के साथ मना सकें , इसके लिए शासकीय अवकाश भी घोषित किया गया है।
उक्त बातें रामपुर क्षेत्र के पूर्व विधायक श्यामलाल कंवर ने हरेली त्यौहार के अवसर पर कोरबा जनपद क्षेत्र के ग्राम चिर्रा में आयोजित कार्यक्रम में कही। श्री कंवर ने कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार पहली सरकार है जो गोबर के बाद अब गौ-मूत्र खरीद रही है। यह योजना गौठान तथा गौधन संग्रहण इस कार्य से जुड़े स्वसहायता समूहों एवं ग्रामीणों के लिए काफी लाभकारी होगी। गोधन न्याय योजना से किसानों में स्वावलंबन और आर्थिक बदलाव देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के लोक पर्व मनाने की परंपरा आधुनिकता की चकाचौंध में धीरे-धीरे खत्म होती जा रही है जिसे फिर से सहेजने का काम भूपेश बघेल की सरकार कर रही है। लोगों में इस बात का उत्साह भी है कि वे अपने लोक पर्वों को जानने-समझने लगे हैं।
श्री कंवर ने अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा लोग इन कार्यों से जुड़कर अपना आर्थिक उत्थान करें। इससे पहले श्री कंवर ने कृषि कार्यों के परंपरागत उपकरणों, गायों की पूजा-अर्चना कर अच्छी बारिश और अच्छे फसल की ईश्वर से कामना की। उन्होंने गायों को खाना व चारा भी खिलाया। उन्होंने गेड़ी भी चढ़ी। पशु चिकित्सा विभाग द्वारा मौके पर गौमूत्र से कृमिनाशक दवाई बनाने का तरीका बताया गया। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि अजीज खान, नसर खान, कोरबा जनपद पंचायत के सीईओ जीके मिश्रा, एसडीएम हरिशंकर पैकरा, कोरबा तहसीलदार, गौठान अध्यक्ष ललिता राठिया सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।