कोरबा-दर्री(खटपट न्यूज़)। नगर पालिक निगम , कोरबा के वार्ड नंबर 52 के फर्टिलाइजर बस्ती में हर साल बारिश के मौसम में जलभराव की समस्या उत्पन्न होती है जिससे बस्ती में पानी का भराव हो जाता है एवं कई घर गिर जाते हैं। इस आपदा से बस्ती वासियों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है। इस साल की बारिश में भी फर्टिलाइजर बस्ती में 2 दिन पूर्व हुई बारिश से जलभराव की समस्या उत्पन्न हुई जिसको देखते हुए वार्ड पार्षद प्रेमचंद ज्वाला पांडे ने तत्काल महापौर राजकिशोर प्रसाद, निगमायुक्त एस जयवर्धन एवं जोन कमिश्नर को अवगत कराया। इसके उपरांत पूरी बस्ती के नालों की तत्काल सफाई कार्य निगम द्वारा चालू करवाया ताकि भविष्य में तेज बारिश के कारण बस्तीवासियों को जल भराव से परेशानी का सामना ना करना पड़े। इस दौरान दर्री ज़ोन के सफाई प्रभारी सतनंद द्विवेदी,भाजपा युवा नेता गौरव मिश्रा, बाबूमणि पांडेय,चंदन सिंह,उत्तरा कश्यप,विनोद लहरे आदि उपस्थित थे।