कोरबा(खटपट न्यूज़)। शक्तिनगर गेवरा निवासी एवं एसईसीएल गेवरा परियोजना दफ्तर में कंप्यूटर प्रोग्रामर
भास्कर साव की यूक्रेन से एमबीबीएस करने वाली और रायपुर के बड़े हॉस्पिटल रामकृष्ण में सेवाएं देने के बाद एमबीबीएस में पीजी की तैयारी कर रही इकलौती बेटी डॉ. पूर्वा साव ने पिछले दिनों राजधानी रायपुर में अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। राजधानी रायपुर के कबीरनगर थाना क्षेत्र में निवासरत पूर्वा ने 22-23 जुलाई की रात अपने कमरे में दुपट्टे के सहारे फांसी लगा ली थी। कबीर नगर थाना प्रभारी लक्ष्मी जायसवाल इस मामले की जांच कर रहे हैं। पूर्वा ने यह कदम क्यों उठाया, इसकी पड़ताल जारी है लेकिन इकलौती बेटी की इस तरह मौत से पूरा परिवार सदमे से उबर नहीं पा रहा। परिजन, परिचित और क्षेत्रवासी भी जानना चाहते हैं कि आखिर ऐसे कौन से कारण और हालात थे कि पूर्वा को यह आत्मघाती कदम उठाना पड़ा?