Saturday, July 27, 2024
Google search engine

Google search engine
Homeदेश-विदेशलॉकडाउन में फंसे प्रवासी श्रमिक घर पहुंचने पर सीएम का किया धन्यवाद

लॉकडाउन में फंसे प्रवासी श्रमिक घर पहुंचने पर सीएम का किया धन्यवाद

भोपाल। लॉकडाउन में फंसे प्रवासी मजदूर अपने घर लौटने पर खुशी जाहिर की। उन्होंने सीएम का धन्यवाद किया। खरगोन जिले के अलग-अलग गाँव के ग्रामीण मजदूरी करने के लिये गुजरात के खेड़ा जिले में गए थे। वहां बीते एक माह से लॉक डाउन की वजह से फंसे हुए थे। उन्हें जैसे ही मालूम हुआ कि मध्यप्रदेश सरकार द्वारा उन्हें गृह जिले में पहुँचाने की व्यवस्था की जा रही है, उनकी खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा। करीब 40 परिवारों के लगभग 200 सदस्य मंगलवार को गुजरात-मध्यप्रदेश सीमा पर अलीराजपुर जिले के चांदपुर चैक पोस्ट पर पहुँचे। अलीराजपुर पहुँचे इन परिवारों के सभी सदस्यों का जिला प्रशासन द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। इसके बाद सभी के लिए चांदपुर राहत शिविर में भोजन आदि की व्यवस्थाएँ सुनिश्चित कराई गईं। खरगोन जिले के ग्राम बमनाला, खेडी, गोवांव, बडगांव, बिलखेडी, हीरापुर, सोनीपुरा सहित करीब 20 से अधिक ग्रामों के इन श्रमिकों को उनके गृह जिला खरगोन पहुँचाने के लिए बसों की व्यवस्था की गई। व्यवस्थाओं से खुश ये श्रमिक खुशी-खुशी अपने घरों की ओर लौटे। उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पहल और बेहतर व्यवस्थाओं को सराहा। उन्होंने सीएम का शुक्रिया अदा किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments