Monday, March 17, 2025
Homeजांजगीर-चांपाराजभवन के सभी अधिकारियों को हर रोज कार्यालय आने के निर्देश

राजभवन के सभी अधिकारियों को हर रोज कार्यालय आने के निर्देश

भोपाल। नोवल कोरोना वायरस बीमारी के प्रकोप को देखते हुए आवश्यक रोकथाम के उपायों के तहत राजभवन में सचिवालय के अधिकारियों-कर्मचारियों की उपस्थिति के संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग के परिपत्र अनुसार व्यवस्था की गई है। सभी अधिकारी और अनुभाग अधिकारियों को प्रतिदिन कार्यालय आने के निर्देश दिए गए है।
राज्यपाल के सचिव मनोहर दुबे ने बताया कि सचिवालय में पदस्थ 30 प्रतिशत कर्मचारियों की प्रतिदिन उपस्थिति अनिवार्य की गई है। कक्ष अधिकारी द्वारा तय किया जाएगा कि किस कर्मचारी को किस दिन बुलाया जाना है। कार्यरत कर्मचारियों को आवश्यकता पड़ने पर कभी भी बुलाया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि सभी अधिकारी और कर्मचारी इस अवधि में वांछित सोशल डिस्टेंसिंग के प्रोटोकॉल का पालन करेंगे। मास्क पहनेंगे। कार्यालय में स्वच्छता का सख्ती से पालन किया जायेगा। प्रत्येक कक्ष में सेनेटाईजर की पर्याप्त बोतल रखने की व्यवस्था के निर्देश भी दिए गए है। राजभवन परिसर में रहने वाले तृतीय और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को सामान्यत: प्रतिदिन कार्यालय में उपस्थित होना अनिवार्य किया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments