Thursday, October 31, 2024
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
Homeकोरोनालॉकडाउन में बाहर फंसे श्रमिकों को लाने का सिलसिला जारी, अब तक...

लॉकडाउन में बाहर फंसे श्रमिकों को लाने का सिलसिला जारी, अब तक 14 हजार श्रमिक लाये गये

भोपाल। लॉकडाउन में फंसे प्रवासियों श्रमिकों लाने का सिलसिला जारी है। राज्य शासन के प्रयासों से अब तक लगभग 13 से 14 हजार श्रमिक प्रदेश में लाये जा चुके हैं। इनमें से आज 28 अप्रैल को 8300 मजदूर विभिन्न प्रदेशों से मध्यप्रदेश लाये गये। लॉकडाउन में जैसलमेर (राजस्थान) में फँसी मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले की श्रीमती रामकन्या आदिवासी आज सकुशल अपने घर पहुँच गई। रामकन्या ने वापस घर आ जाने की मदद के लिये मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद दिया है। उनके साथ जैसलमेर में फँसे प्रदेश के अन्य जिलों के श्रमिकों को भी आज उनके गंतव्यों तक बसों द्वारा पहुँचाया गया है। अपर मुख्य सचिव और प्रभारी स्टेट कंट्रोल-रूम श्री आईसीपी के केशरी ने बताया कि 28 अप्रैल को 6450 श्रमिक 215 बसों में जैसलमेर (राजस्थान) से लाये गये हैं। इन्हें नीमच, आगर-मालवा, श्योपुर और गुना एन्ट्री प्वाइंट पर लाया गया है। इनके स्वास्थ्य परीक्षण और भोजन कराने के बाद संबंधित जिलों में भेज दिया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments