भोपाल। कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिये उज्जैन जिले में 181 महिला स्व-सहायता समूह की महिला सदस्यों ने एक लाख से अधिक मास्क तैयार किये हैं। यह मास्क स्वास्थ्य विभाग सहित खाद्य और महिला-बाल विकास विभाग तथा पेट्रोल पम्प, गैस एजेंसी, नगर निगम, लोक निर्माण विभाग, मेडिकल स्टोर और ग्राम पंचायतों में उपलब्ध कराये गये हैं। कुछ महिला पीपीई किट्स (पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्यूपमेंट) भी तैयार किये जा रहे हैं। ये महिलाएँ प्रतिदिन 150 पीपीई किट्स बना रही हैं। अब तक इन्होनें 450 पीपीई किट्स तैयार कर स्वास्थ्य विभाग को दे दिये हैं। इतना ही नहीं उज्जैन में युवाओं ने मात्र 66 रूपये खर्च की पैडल वाला हैण्डवॉश सिस्टम बनाया है। इसे चामुण्डा माता मंदिर चौराहा, देवास गेट, रेलवे स्टेशन, फ्रीगंज मजदूर चौराहा में रह रहे बेघर लोग खूब इसे इस्तेमाल कर रहे हैं। इससे लोग बिना लिक्विड साबुन की बॉटल को हाथ लगाये पैर से पैडल दबाकर हैण्ड-वॉश एवं पानी से हाथ धोकर संक्रमण से बचाव कर रहे हैं। इस जुगाडू हैण्डवॉश सिस्टम में एक बॉटल में डिटॉल लिक्विड और दूसरी बॉटल में पानी रखा गया है। इसे दिन में दो बार रिफिल किया जा रहा है। युवा वर्ग संक्रमण के इस दौर में यह हैण्ड-वॉश सिस्टम अन्य जगहों पर भी लगाने का प्रयास कर रहा है।