Monday, December 23, 2024
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf
Homeदेश-विदेशइंस्पेक्टर को गोली मारकर सीआरपीएफ के एसआई ने भी कर ली खुदकुशी...

इंस्पेक्टर को गोली मारकर सीआरपीएफ के एसआई ने भी कर ली खुदकुशी , मौत के साथ दफन हुए विवाद की वजह

नई दिल्ली(खटपट न्यूज़) । देश की राजधानी दिल्ली के तुगलक रोड इलाके के लोधी एस्टेट में CRPF के 2 जवान आपस में ही भिड़ गए। किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया। मामला इतना बढ़ गया कि एक जवान ने दूसरे जवान पर गोली चला दी। इसके बाद उसने खुद भी आत्महत्या कर ली।
मामले की जानकारी पुलिस को होने के बाद वह तत्काल घटनास्थल पहुंची। पुलिस ने देखा कि दोनों जवानों के शव जमीन पर पड़े हुए थे। शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले में जांच में पुलिस जुट गई है। घटना शुक्रवार देर रात दिल्ली के वीआईपी सरकारी कोठी नम्बर 61 की है। CRPF के सब इंस्पेक्टर करनैल सिंह और इंस्पेक्टर दशरथ सिंह के बीच किसी बात को लेकर खूनी संघर्ष हो गया। इसके बाद सब इंस्पेक्टर करनैल सिंह ने इंस्पेक्टर दशरथ सिंह पर फायरिंग कर दी। गोली गलने से उसकी मौत हो गई। इसके बाद सब इंस्पेक्टर ने खुद को भी गोली मार कर आत्महत्या कर ली।
घटना इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है। दोनों जवानों के बीच ऐसा क्या हुआ ये अभी पता नहीं चल पाया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। (एजेंसी)

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments