कोरबा (खटपट न्यूज)। डॉयल 112 के सहायक पुलिस महानिरीक्षक के द्वारा ईआरवी बांगो कोबरा-1 में तैनात आरक्षक महेन्द्र कुमार चंद्रा तथा एबीपी चालक संजय कुमार लकड़ा को प्रशंसा पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है। 18-19 जुलाई की रात लगभग 3 बजे डॉयल 112 कमांड सेंटर रायपुर में सूचना मिली थी कि कोरबी पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम लाद में महिला को प्रसव पीड़ा हो रही है। सूचना पर तत्काल सेंट्रलाइज कमांड एंड कंट्रोल सेंटर डॉयल 112, सिविल लाइन रायपुर ने ईआरवी बांगो कोबरा-1 को मौके पर रवाना किया। ईआरवी टीम को महिला के पति ने बताया कि अस्पताल ले जाने हेतु कोई साधन नहीं मिल रहा है। टीम ने त्वरित प्रसव पीड़ित महिलाओं, मितानिन के साथ ईआरवी वाहन में बिठाकर अस्पताल रवाना हुए। रास्ते में एक महिला को प्रसव पीड़ा बढ़ने पर मितानिन ने वाहन को रोकवाकर वाहन में ही प्रसव कराया। टीम द्वारा प्रसव उपरांत मां व शिशु को उचित उपचार हेतु तत्काल उप स्वास्थ्य केन्द्र चोटिया पहुंचाया गया। इस उत्कृष्ट कार्यवाही हेतु आरक्षक 616 महेन्द्र कुमार चंद्रा व चालक संजय कुमार लकड़ा को प्रशंसा पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है।