Saturday, December 21, 2024
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf
Homeकोरबाकार्यों के गुणवत्ताहीन होने का ठीकरा फूटता है वन कर्मियों पर, जटगा...

कार्यों के गुणवत्ताहीन होने का ठीकरा फूटता है वन कर्मियों पर, जटगा परिक्षेत्र के कर्मियों ने मांगा सामूहिक स्थानांतरण

कोरबा (खटपट न्यूज)। वन परिक्षेत्र जटगा के वन कर्मचारियों ने एक संयुक्त हस्ताक्षरित पत्र कटघोरा वन मंडलाधिकारी, मुख्य वन संरक्षक बिलासपुर वृत्त एवं वन कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष को प्रेषित कर अन्य परिक्षेत्र में सामूहिक स्थानांतरण की मांग की है।


वन परिक्षेत्र जटगा के विभिन्न प.स. वृत्त एवं परिसर में पदस्थ इन कर्मियों का कहना है कि वे उच्च अधिकारियों के निर्देशों का पालन करते हुए शासकीय कार्य का निर्वहन कर रहे हैं लेकिन किसी भी कार्य में त्रुटि होने पर कर्मचारियों को दोषी ठहराया जाता है। परिक्षेत्र अंतर्गत कराए जा रहे सभी निर्माण कार्य को परिक्षेत्राधिकारी द्वारा ठेकेदार से कराया जा रहा है, जिसमें कार्यप्रभारी कर्मचारियों को बनाया गया है। कार्य स्थल पर ठेकेदार वन कर्मचारियों की बात नहीं मानते जिससे कार्य गुणवत्ताहीन रहता है एवं जब कार्य का निरीक्षण करने उच्च अधिकारी आते हैं तो संबंधित कर्मचारियों पर यह कहने के लिए दबाव डाला जाता है कि कार्य को उसके द्वारा स्वयं मौके पर रहकर कराया जा रहा है। कहे अनुसार बात नहीं करने पर कार्य के संबंध में दिशा-निर्देश न देकर कर्मचारियों के विरुद्ध उच्च अधिकारियों को कार्यवाही के लिए पत्र लिखा जाता है, जिससे सभी कर्मचारी मानसिक रूप से प्रताड़ित हैं और इससे शासकीय कार्य के निष्पादन में व्यवधान होता है। वन कर्मियों वनपाल सनत कुमार शांडिल्य, सुमिरन दास महंत, प्रफुल कुमार तंवर, राकेश कुमार यादव, कु. आरती गुप्ता, उषा कंवर, कु. माया पैकरा, बलराम सिंह पोट्टे, मंगल सिंह नायक, जहान सिंह कंवर, शिव प्रसाद कंवर आदि ने अपना स्थानांतरण वनमंडल कटघोरा से अन्य परिक्षेत्र में करने का आग्रह किया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments