Wednesday, September 18, 2024
Homeकोरबानहीं थम रहा पटवारियों की आईडी हैक कर सरकारी जमीन बेचने का...

नहीं थम रहा पटवारियों की आईडी हैक कर सरकारी जमीन बेचने का सिलसिला, अब फर्जी चौहद्दी बना कर बेच दी जमीन

कोरबा (खटपट न्यूज)। भुंइया सॉफ्टवेयर में पटवारी की आईडी हैक कर सरकारी जमीन की बिक्री और नामांतरण कर देने का सिलसिला कोरबा जिले में थम नहीं रहा। जुलाई माह के दूसरे सप्ताह में दर्ज 4 अलग-अलग इस तरह के मामलों की जांच अभी चल ही रही है कि वनांचल ग्राम जिल्गा की शासकीय पट्टा की जमीन को फर्जी चौहद्दी तैयार कर बेचने और पटवारी की आईडी हैक कर नामांतरण कर देने का मामला सामने आया है। इस मामले में भी पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है।
याद रहे श्यांग थाना में कोरबा तहसील के पटवारी हल्का नं. 47 के पटवारी भूपेन्द्र सिंह मरकाम एवं 48 के पटवारी मंजीत लकरा की रिपोर्ट पर कुल 29.34 एकड़ सरकारी जमीन बेचने वाले मंगल सिंह यादव, जगन्नाथ यादव, रवि कुमार एवं रामलाल धोबी के विरूद्ध प्रकरण दर्ज है। पटवारी की आईडी हैक कर इस फर्जीवाड़ा को किस तरह अंजाम दिया गया, इसकी जांच कलेक्टर द्वारा एसडीएम व एनआईसी अधिकारी के नेतृत्व में कराई जा रही है। अभी यह जांच जारी ही है कि एक और मामला सामने आया है। नए मामले में श्यांग थाना अंतर्गत ग्राम जिल्गा पटवारी हल्का नंबर-51 में विनोद कंवर पटवारी है। हल्का की शासकीय पट्टा की जमीन खसरा क्र. 717/1, रकबा 1.214 हेक्टेयर को जिल्गा निवासी बालकराम पिता पीलूराम 61 वर्ष के द्वारा फर्जी चौहद्दी तैयार कर कोसाबाड़ी निवासी अंकित थवाईत पिता स्व. यतेन्द्र थवाइत 29 वर्ष निवासी थवाईत नर्सिंग होम कोसाबाड़ी के नाम से 3 मार्च 2020 को विक्रय कर दिया गया। पटवारी के द्वारा इसकी जानकारी 11 मार्च को नायब तहसीलदार भैसमा को दी गई। विभागीय तौर पर छानबीन की जा रही थी कि भुंईया के पटवारी लॉगइन आईडी से छेड़छाड़ कर 28 मार्च को के्रता अंकित थवाईत के नाम पर ऑनलाइन अभिलेख दुरुस्त कर दिया गया। इसकी सूचना 5 अप्रैल को पटवारी ने पुन: नायब तहसीलदार को दी और तहसीलदार के मौखिक आदेश पर उक्त खसरा नंबर की जमीन को अभिलेख में दुरुस्त करने के साथ ही फर्जीवाड़ा की शिकायत श्यांग थाना में की गई। पटवारी विनोद कुमार कंवर की रिपोर्ट पर आरोपी बालक राम के विरुद्ध धारा 467, 468, 471, 420, 34 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है।

    Google search engine

    Google search engine
    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments