Sunday, October 6, 2024
Homeरायपुरप्रदेश में कोरोना के 255 नए मरीज मिले, राजधानी रायपुर से आज...

प्रदेश में कोरोना के 255 नए मरीज मिले, राजधानी रायपुर से आज फिर सर्वाधिक संक्रमित आए सामने….

रायपुर। प्रदेश में कोरोना का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरूवार को प्रदेश में 255 नए मरीजों की पहचान की गई, जिसमें सर्वाधिक 114 मरीज राजधानी रायपुर से मिले। वहीं 147 मरीजों के ठीक होने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया। जबकि 28 वर्षीय 1 मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई। जिस व्यक्ति की मौत हुई है वो बीएसएफ का जवान था।

इसके साथ ही प्रदेश में अब कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 6254 हो गयी है, जिनमे 4377 स्वस्थ होकर लौट गए हैं। इन नए प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1847 हो गई है। कोरोना से अब तक 30 लोगों की मौत हुई है ।

आज जो नए 255 कोरोना पॉजीटिव मरीजों की पहचान की गई है, उनमें जिला रायपुर से 114, कबीरधाम से 34, कांकेर से 20, राजनांदगांव से 17, मुंगेली से 16, जांजगीर-चांपा से 12, बस्तर से 10, बिलासपुर से 06, दुर्ग से 05, नारायणपुर व गरियाबंद से 04-04,
कोरिया से 03, जशपुर से 02, बालोद, धमतरी, बलौदाबाजार, महासमुंद, सरगुजा, कोण्डागांव, दंतेवाड़ा व बीजापुर से 01-01 | आज पाए गए पॉजीटिव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी है।

    Google search engine

    Google search engine
    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments