Saturday, July 27, 2024
Google search engine

Google search engine
Homeकोरबाकोरबा के इन ट्रांसपोर्टरों ने लगाई 6 करोड़ 20 लाख की चपत,...

कोरबा के इन ट्रांसपोर्टरों ने लगाई 6 करोड़ 20 लाख की चपत, रायगढ़ के पेट्रोल पंप संचालक ने लिखाई रिपोर्ट…

कोरबा(खटपट न्यूज़)। ट्रांसपोर्ट के कारोबार से जुड़े एक फर्म के लोगों द्वारा रायगढ़ के एक पेट्रोल पंप व्यवसायी को 6 करोड़ 20 लाख रुपए का चूना लगाया गया है। अमानत में खयानत के इस मामले में व्यवसायी की रिपोर्ट पर ट्रांसपोर्टरों के विरूद्ध अपराध दर्ज कर विवेचना की जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ निवासी नटवरलाल गुप्ता के पेट्रोल पंप से कोतवाली क्षेत्रांतर्गत दर्री रोड निवासी ट्रांसपोर्टर महेन्दर, सुरेन्दर पाल सिंह व अन्य के द्वारा 1 जनवरी 2019 से 21 जुलाई 2020 के मध्य अपने परिवहन वाहनों में ईंधन भरवाया गया। इसके एवज में 6 करोड़ 20 लाख रुपए का बकाया हो गया जिसका भुगतान ट्रांसपोर्टरों के द्वारा नहीं किए जाने से परेशान होकर नटवरलाल ने रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई है। आरोपियों के विरूद्ध अमानत में खयानत और धोखाधड़ी के जुर्म में धारा 409, 420 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है। बताया जा रहा है कि आरोपियों के विरूद्ध और भी मामले विभिन्न शहरों के थानों में दर्ज है और इनकी तलाश कोरबा के अलावा दीगर जिले की पुलिस को भी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments