कोरबा(खटपट न्यूज़)। कोरबा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कोरबा ग्रामीण द्वारा डिजिटल सदस्यता अभियान जोर-शोर से चलाया जा रहा है। इस कड़ी में ग्रामीण जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल के द्वारा ग्राम सोनपुरी, चुईया, अजगरबहार, गढ़ उपरोड़ा, डीडासराई, ग्राम पंचायत देवपहरी में वृहद स्तर पर डिजिटल सदस्यता अभियान चलाया गया।
ग्राम डीडासराई में 90 वर्षीय वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता सुन्दर सिंह राठिया एवं महिला वरिष्ठ कार्यकर्ता श्रीमति तीज कुमारी एवं गढ़-उपरोड़ा के वरिष्ठ कांग्रेस पदाधिकारी फलहरी सिंह गोड़ को डिजिटल सदस्य बना कर श्रीफल एवं शॉल से सम्मानित किया गया। उपस्थित युवा कार्यकर्ता को डिजिटल सदस्यता के लिए इनरोलर बनाया गया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न जनहितकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही इस पर आधारित पुस्तकों का वितरण किया गया।
राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के जिला संयोजक फूलसिंह राठिया ने आव्हान किया कि पार्टी कार्यकर्ता वन क्षेत्र में रहने वाले अंतिम छोर तक के लोगों को कांग्रेस का सदस्य बनाने के लिए घर-घर पहुंच कर काम करें।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मदन दास, अमित कुमार, ठाकुर राठिया, बाल कुमारी, टकेश्वर राठिया, वृन्दा बाई, दिलीप कंवर, जगलाल राठिया साधु, छतराम, शरद कुमार, महेन्द्र तंवर, लवभूषण प्रताप सिंह, अतीप कुमार, ईश्वर सिंह, भरत राठिया, बहरतीन बाई, लुकेश्वर, राजाराम, भूकम्प सिंह, नेपाल चन्द्रा, सरपंच संत बाई राठिया गढ़ उपरोड़ा, रामपाल, मीना बाई, अशीला, रामप्रसाद महंत, घनश्याम महंत, बंशी महंत, सुरीत सिंह, संतराम, भरत सिंह राठिया, प्रेम राठिया, लक्ष्मी नारायण, देवनारायण, खिलावन, जयराम दास, राजकुमार, परमेश्वर, सुखराम दास, प्रवीण ओगरे, दिनेश देवांगन आदि भी उपस्थित थे।
00 सत्या पाल 00 (7999281136)