Monday, December 23, 2024
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf
HomeUncategorizedकोरबा SP की पहल:तुंहर पुलिस-तुंहर द्वार मौके पर करेगी समाधान

कोरबा SP की पहल:तुंहर पुलिस-तुंहर द्वार मौके पर करेगी समाधान


0 3 वाहनों को पुलिस अधीक्षक ने दिखाई हरी झंडी  
कोरबा(खटपट न्यूज़)। आम जनता की शिकायतों के सुलभ एवं त्वरित समाधान के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल द्वारा अभिनव पहल करते हुए तुंहर पुलिस-तुंहर द्वार योजना शुरू की गई है। शनिवार को एसपी भोजराम पटेल, एएसपी अभिषेक वर्मा के द्वारा  योजना के अंतर्गत 3 वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।


एसपी ने इस योजना के बारे में बताते हुए कहा कि थानों में आम जनता के द्वारा किए गए शिकायतों का निराकरण करने में समय लगता है और कई बार जनता पुलिस कार्यवाही से संतुष्ट नहीं रहती। इसलिए नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा, नगर पुलिस अधीक्षक दर्री एवं एसडीओपी कटघोरा के अधीन एक-एक मोबाइल वाहन तैनात किया गया है। वाहन में एक पुलिस अधिकारी और सहायक नियुक्त किया गया है जो सम्बंधित अनुविभागीय अधिकारी के अधीन कार्य करेंगे। सम्बंधित पुलिस अनुविभागीय अधिकारी थानों में लम्बित शिकायतों की सूची की समीक्षा कर मोबाइल वाहन में तैनात अधिकारी को उस गांव में भेजेंगे जहां शिकायतों की संख्या अधिक है या गम्भीर किस्म की शिकायत है। मोबाइल वाहन में तैनात अधिकारी उन गांवों में जाकर मौके पर दोनों पक्षों को बुलाकर शिकायतों की जाँच करेंगे एवं पुलिस कार्यवाही योग्य मामलों में मौके पर ही अपराध दर्ज करेंगे। इस अवसर पर रक्षित निरीक्षक अनथ राम पैकरा, सूबेदार भुनेश्वर कश्यप, उप निरीक्षक कृष्णा साहू आदि उपस्थित थे।

बता दें कि अपनी पदस्थापना के बाद से ही पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल पुलिसिंग में कसावट लाने के साथ-साथ इसे ज्यादा से ज्यादा जन हितैषी बनाने पर जोर दे रहे हैं। इस सिलसिले में तरह-तरह के नवाचार भी उन्होंने अपनाया है। पुलिस न सिर्फ स्कूलों बल्कि कॉलेजों में भी पहुंचकर स्कूल के रंग खाकी के संग अभियान चला रही है। इसके अलावा आम जनता से पुलिस के बीच सीधा जुड़ाव कायम रखने तथा आम जनता के प्रति पुलिस के लिए मन में रहने वाले नकारात्मक भावना को भी काफी हद तक खत्म करने की कोशिशों में लगे हुए हैं। जनता की समस्याओं को सुनकर सीधा निराकरण के लिए पुलिस जनदर्शन भी उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा अनुरूप प्रदेश में सबसे पहले कोरबा जिले में प्रारंभ किया। इस जनदर्शन का फरियादियों को लाभ भी मिल रहा है और उनकी पुलिस स्तर पर त्वरित न्याय की उम्मीद भी पूरी हो रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments