Sunday, December 22, 2024
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf
Homeकोरबाकलेक्टर ने जिले के दूरस्थ गांव गीतकुंवारी में लगाई किसान चौपाल, सब्जी...

कलेक्टर ने जिले के दूरस्थ गांव गीतकुंवारी में लगाई किसान चौपाल, सब्जी उत्पादन, मछली पालन को देख जताई खुशी


कोरबा, (खटपट न्यूज)। कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने आज विकासखंड कोरबा के दूरस्थ ग्राम पंचायत गिरारी के आश्रित गांव गीतकुंवारी में किसान चौपाल लगाई। उन्होंने किसान चौपाल में किसानों द्वारा किये जा रहे एकीकृत विधि से सब्जी उत्पादन, मछली पालन आदि को जानकर खुशी जताई। किसान चौपाल के दौरान कलेक्टर ने किसान श्री चैतराम राठिया द्वारा किये जा रहे फसल उत्पादन, मछली पालन के खेतों का अवलोकन किया। श्री राठिया द्वारा लगभग तीन-चार एकड़ भूमि में मक्का, गेहूं, मूंगफली, प्याज, बैगन आदि की खेती जैविक विधि से की जा रही है। किसान को कृषि विभाग और मछली पालन विभाग के सहयोग से सोलर पंप, मछली बीज और कृषि बीज प्रदान किया गया है। शासकीय सहयोग से किसान श्री राठिया को अच्छा आर्थिक लाभ मिल रहा है। किसान चौपाल में किसानों ने बताया कि गांव के ही तीन-चार किसानों द्वारा एकीकृत विधि से खेती कर आर्थिक लाभ प्राप्त की जा रही है। क्षेत्र में 60-70 किसानों द्वारा मूंगफली की भी खेती की जा रही है। कलेक्टर श्रीमती साहू ने किसानों की उन्नति देख जिले के किसानों का ऐसे ही एकीकृत विधि से खेती करने के लिए प्रोत्साहित करने के निर्देश कृषि विभाग के अधिकारियों को दिए। किसान चौपाल में किसानों को मक्का बीज, स्प्रेयर, पावर वीडर का भी वितरण किया गया।
कलेक्टर श्रीमती साहू ने कोरबा अनुविभाग प्रवास के दौरान ग्राम बासीन में पहुंचकर किसानों द्वारा किये जा रहे सामूहिक बाड़ी क्षेत्र का भी अवलोकन किया। शासकीय सहायता से लगभग 22 एकड़ रकबे मंे लगभग 22 किसानों द्वारा लौकी, बैगन, करेला, बीन्स, मिर्ची आदि सब्जियों की खेती की जा रही है। साथ ही बाड़ी क्षेत्र में लगभग एक हजार 200 आम के पौधों का भी रोपण किया गया है। कलेक्टर श्रीमती साहू ने सामूहिक खेती में संलग्न हितग्राहियों से भी बात की। किसानों ने बताया कि लगभग एक लाख रूपये की सब्जी विक्रय की जा चुकी है। कलेक्टर श्रीमती साहू ने किसानों को उन्नत तकनीक से खेती करने के लिए विभागीय मार्गदर्शन देने के निर्देश मौके पर ही उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों को दिए।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments