Monday, December 23, 2024
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf
Homeकोरबालोगों के दिलों में छाया राकेश के गीतों का जादू, कोरबा के...

लोगों के दिलों में छाया राकेश के गीतों का जादू, कोरबा के युवा का गीत यू-ट्यूब में रिलीज, अब तक 5 लाख व्यूज…

0 आप भी सुने सुमधुर गीत…घेरी-बेरी…


कोरबा (खटपट न्यूज)। कोरबा नगर के युवा गीतकार और कम्पोजर राकेश चौहान के गीतों का जादू छत्तीसगढ़ वासियों के दिलों में छा गया है। राकेश के इस गीत को स्वर और म्यूजिक प्रसिद्ध गायक सुनील सोनी व नवल दास मानिकपुरी ने दिए हैं। सुमधुर संगीतों में पिरोए गए एक से बढ़कर एक गीत खासकर युवा वर्ग में काफी पसंद किए जा रहे हैं। हाल ही में राकेश चौहान द्वारा लिखा गए गीत घेरी-बेरी…काफी पसंद किया जा रहा है और सुना जा रहा है। फिल्म मार डारे मया म… में यह गीत छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध अभिनेता अनुज शर्मा के द्वारा फिल्माया गया है। आरूग म्यूजिक यू-ट्यूब चैनल पर यह गीत हाल ही में रिलीज हुआ जिसे अब तक 5 लाख व्यूज मिल चुके हैं। कोरबा जिले के निवासी एवं छत्तीसगढ़ी फिल्म निर्माता गजेन्द्र श्रीवास्तव फिल्म प्रोडक्शन द्वारा यह फिल्म निर्मित है।


बता दें कि एसईसीएल कोरबा क्षेत्र के कृष्णा नगर निवासी युवा राकेश चौहान अपने गानों को लिरिक्स देने के साथ कम्पोज भी करते हैं। अब तक ये 15 गाने लिख चुके हैं जिसमें से 4 गाने एक ही फिल्म में दिए हैं। लंगूर के हाथ अंगूर फिल्म में राकेश ने खुद एक गाना गाया भी है। इससे पहले जी-म्यूजिक छत्तीसगढ़ यू-ट्यूब चैनल में तोर बिना दिन…, एडीएम आनंद दास मानिकपुरी यू-ट्यूब चैनल पर मोही डारे…मिलियन वर्क्स यू-ट्यूब चैनल पर सुरता ह भुलागे… रिलीज हो चुकी है। इन सभी सुमधुर गीतों को न सिर्फ छत्तीसगढ़ बल्कि दूसरे राज्यों के संगीत पे्रमियों का भी स्नेह प्राप्त हुआ। राकेश चौहान आरजे इवेंट इंटरटेनमेंट के डायरेक्टर भी है। उन्होंने खटपट न्यूज से चर्चा में बताया कि इससे पहले वे आरजे इवेंट इंटरटेनमेंट के जरिए सिंगिंग, डांसिंग, फैशन-शो जैसे आयोजन भी करा चुके हैं।

00 सत्या पाल 00(7999281136)

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments