-अवरोधक मुक्त प्रदेश बनाने भाजपा सरकार ने बंद कराई थी चौकियां, कांग्रेस सरकार ने प्रारंभ कराया
रायपुर। राज्य सरकार ने प्रदेश की सीमाओं पर परिवहन जांच चौकियां शुरू करने का आदेश दे दिया है। इसके साथ ही परिवहन उड़नदस्तों उड़नदस्तों को फिर से शुरू किया गया है। राज्य सरकार ने इन चौकियों पर निरीक्षक, परिवहन निरीक्षक, प्रधान आरक्षक तथा परिवहन आरक्षकों की नियुक्ति कर दी है। बता दें छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश के 10 जिलों में 16 परिवहन जांच चौकी फिर से शुरू कर दिया है, जो पिछले तीन साल से बंद हैं। गौरतलब है कि देश भर में माल एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू होने के बाद जुलाई 2017 में राज्य की तत्कालीन भाजपा सरकार ने प्रदेश को ‘अवरोधक मुक्त प्रदेशÓ बनाने का दावा करते हुए इन चौकियों को बंद कर दिया था। प्रदेश परिवहन विभाग ने 16 जांच चौकियों को फिर से शुरू किये जाने का आदेश जारी किया है। ये चौकियां 10 जिलों के सीमावर्ती इलाकों में स्थित हैं, यहां परिवहन विभाग की उड़नदस्ता टीमें भी काम करना शुरू करेंगी।