कोरबा (खटपट न्यूज)। सरकार की रोका-छेका योजना के क्रियान्वयन से कई क्षेत्रों में आवारा मवेशियों को गौठानों व कांजीहाउस में रखा तो जा रहा है किंतु अधिकतर क्षेत्रों में मवेशी सड़कों व गलियों में घूम रहे हैं। एक घुमंतू बैल ने खेत में घुसकर मूंगफली की फसल को चर लिया जिससे नाराज किसान ने बैल के मालिक पर टंगिया चला दी।
कटघोरा थाना क्षेत्र के ग्राम डिंडोलभाठा का यह मामला है। 17 जुलाई को सुबह करीब 7.30 बजे खेत जोतने के लिए अपने बैल को लेकर हीरालाल सारथी जा रहा था। रास्ते में राखड़ डेम के पास गांव का ही लक्षन सिंह मिल गया, जिसने हीरा लाल से इस बात पर नाराजगी जताई कि उसने अपने बैल से उसके खेत में लगी मूंगफली की फसल को चरा दिया। गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए लक्षन सिंह ने टांगी से हीरालाल के सिर पर वार किया जिसे रोकने पर यह वार आंख के बगल में पड़ा और हीरालाल लहूलुहान हो गया। हीरालाल की रिपोर्ट पर लक्षन सिंह के खिलाफ धारा 294, 324, 506 भादवि के तहत जुर्म दर्ज कर लिया गया है।