0 योजना का लाभ आम जनता तक पहुंचाने में सहयोग करने कांग्रेस अध्यक्षों को निर्देश जारी
कोरबा (खटपट न्यूज)। हरेली पर्व से प्रारंभ होने जा रहे गोधन न्याय योजना को प्रदेश स्तर पर सर्वव्यापी बनाने के लिए सरकार के साथ-साथ सत्ता संगठन ने भी पूरी ताकत झोंक दी है। योजना के प्रथम चरण में पूरे प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों के 2408 और शहरी क्षेत्रों के 377 (कोरबा जिले के 197) गौठानों में गोबर की खरीदी प्रारंभ की जाएगी।
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामंत्री (संगठन) चंद्रशेखर शुक्ला के द्वारा जिला व शहर कांग्रेस कमेटी के समस्त अध्यक्ष एवं मोर्चा संगठन, प्रकोष्ठ-विभाग के समस्त प्रदेश अध्यक्ष को इस संबंध में पत्र जारी किया गया है। कहा गया है कि राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु कांग्रेस जिला अध्यक्ष अपने जिले के समस्त ब्लाक अध्यक्षों को निर्देशित करें कि वे अपने क्षेत्र के गौठानों में जाकर गौठान समिति के सदस्यों से योजना के शुभारंभ हेतु की जा रही तैयारियों के संबंध में चर्चा करते हुए योजना का लाभ आम जनता तक पहुंचाने में सहयोग प्रदान करें। गोधन न्याय योजना व सरकार द्वारा जारी मोनो/लोगो को अपने मोबाइल में डीपी बनाकर अधिक से अधिक संख्या में सोशल/प्रिंट/इलेक्ट्रानिक/पोर्टल न्यूज के माध्यम से प्रचार-प्रसार करते हुए अपने जिले/ब्लाक के अंतर्गत आनेवाले गौठानों में किन-किन पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है, उसकी सूची के साथ विस्तृत प्रतिवेदन प्रदेश कांग्रेस कमेटी को प्रेषित करने का निर्देश संगठन प्रभारी महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला ने जारी किया है।