Friday, May 9, 2025
Homeकोरबाकोरबा:बंधक मजदूरों का पैसा एडवांस ले चुका है एजेंट,कर्नाटक से लाने प्रयास...

कोरबा:बंधक मजदूरों का पैसा एडवांस ले चुका है एजेंट,कर्नाटक से लाने प्रयास जारी


अजगर बहार के कर्नाटक में बंधुआ बनाये गए मजदूर युवकों की वापसी के लिए प्रयास जारी है। आज श्रमिक जिला स्तरीय सतर्कता समिति के सदस्य रमेश दास महंत, सीता राम चौहान एवं अमृता उरांव ने पीड़ित परिवार के सदस्यों से घर जाकर मुलाकात की।

कोरबा(खटपट न्यूज़)। कर्नाटक राज्य में काम कराने के लिए ले जाए गए और बाद में उनका मोबाईल छीनकर बंधक बना लेने तथा गांव वापस नहीं आने देने के मामले में शिकायत के बाद इनकी वापसी के लिए कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
बालको थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत अजगरबहार (दलदली मोहल्ला) निवासी शुकवारो बाई, ईतवारिन बाई ने बताया कि परिवार के सदस्य कमाने-खाने के नाम पर बांधापाली रामपुर निवासी सुभाष केंवट एजेंट के माध्यम से कर्नाटक राज्य के बैंगलोर जिला अंतर्गत बैटिकगांव में अच्छे कमाई का लालच देकर 1 माह पूर्व 15 दिसंबर 2021 को ले जाए गए हंै। उनके मोबाईल जप्त कर बंधक बना कर काम कराया जा रहा है और परिजनों से बातचीत या संपर्क करने नहीं दे रहे हैं। काम पर गए सभी लोग घर वापस आना चाहते हैं लेकिन उन्हें आने नहीं दिया जा रहा है जिससे सभी चिंतित हैं। बैंगलोर मजदूरी करने गए लोगों में जोतराम बिरहोर 17 वर्ष अजगरबहार, भवनराम बिरहोर 16 वर्ष अजगरबहार, रामसिंह कोरवा 36 वर्ष लेमरू, दिलीप कुमार कोरवा 22 वर्ष लेमरू, सिखाऊराम 26 वर्ष लेमरू, पसऊ राम कोरवा 18 वर्ष लेमरू व पुन्नीराम बिरहोर 16 वर्ष देवपहरी शामिल हैं।

0 15 से 25 हजार तक ले लिया है एडवांस
इस मामले में सहायक श्रम आयुक्त राजेश कुमार आदिले ने बताया कि उन्होंने कर्नाटक के अतिरिक्त श्रम आयुक्त मंजू नाथ से चर्चा की है। साथ ही युवकों को ले जाने वाले एजेंट सुभाष से भी बात हुई है। इन मजदूरों को पहले जहां काम पर लगाना था वहां सुभाष को कम पैसे मिलने के कारण बात नहीं बनी तो इन्हें दूसरी जगह काम पर लगा दिया है। काम कराने वाले नियोजक मालिक से बात हुई तो उसने सुभाष के द्वारा इन मजदूरों के नाम से 15-25 हजार रुपए एडवांस लेना बताया है। सुभाष के द्वारा गुमराह करने की भी कोशिश की गई। बहरहाल इस पूरे मामले में वैधानिक कार्यवाही करते हुए सभी मजदूरों की रविवार तक वापसी हो जाने की संभावना बनी हुई है। एएलसी श्री आदिले ने बताया कि कोरबा से ले जाए गए मजदूर युवक और किशोर वहां सकुशल हैं। इनके लौटने के उपरांत यहां भी विधिसम्मत कार्यवाही की जाएगी।

00 सत्या पाल 00 (7999281136)

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments