दुकान के सामने किसने थूका, इतना ही पूछने पर दो पक्षों में मारपीट हो गयी। बात सामुदाय वाली हुई तो एहतियातन पुलिस बल तैनात करना पड़ गया। अब सब ठीक है।

जांजगीर-चांपा(खटपट न्यूज़)। चांपा में मंगलवार रात ‘थूकने’ को लेकर खासा बवाल मच गया। दो पक्षों में लात-घूंसे चल गए। एक दूसरे को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया। दोनों पक्ष थाना पहुंच गए। मामला दो समुदाय के लोगों का होने के चलते पुलिस ने प्रारम्भिक सावधानी बरती।
जानकारी के मुताबिक चांपा निवासी मोती लाल अग्रवाल की बरपाली चौक में इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान है। उनकी दुकान के सामने रोज रात में कोई थूक कर चला जाता है। इसके चलते वहां गंदगी रहती है। परेशान होकर वह मंगलवार रात 8:30 बजे सामने टायपिंग की दुकान में बैठ कर निगरानी कर रहे थे। उसी समय उनका बेटा दीपक अग्रवाल कार से पहुंचा और बगल के पान ठेला में खड़े 5-7लोगों को देखकर पूछा कि यहां कौन थूकता है। इस बात पर पान दुकानदार मोहम्मद रफी ने दीपक को गालियां देनी शुरू कर दीं। तेरा मर्डर कर दूंगा कहते हुए मारपीट करने लगा। बेटे से हाथापाई होते देख मोतीलाल बीच- बचाव के लिए दौड़े तो मोहम्मद रफी ने उनके मुंह पर घूंसा मार दिया। इससे नाक-मुंह से खून बहने लगा। चेहरे पर भी चोट आई। इसके बाद दोनों पक्ष थाने पहुंचे और एक-दूसरे के खिलाफ रिपोर्ट लिखा दी।

मो.रफी ने लिखवाया है कि वह रात 9-10 बजे के बीच खाना खाकर टहल रहा था कि दीपक अग्रवाल ने उसे बुलाकर थूकने के बारे में पूछा, नहीं जानता हूं कहने पर गाली-गलौज और मारपीट करने लगा। मारपीट में दीपक का साथ मोती लाल अग्रवाल ने भी दिया। पुलिस ने मोतीलाल की रिपोर्ट पर मोहम्मद रफी के विरुद्ध धारा 294 ,323, 506 एवं मोहम्मद रफी की रिपोर्ट पर दीपक व मोतीलाल के विरुद्ध धारा 294, 323, 506, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। मोतीलाल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इधर रात में दो पक्षों में मारपीट की सूचना मिलने उपरांत मौके पर पुलिस पहुंच गई थी। एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया कि हिंदू-मुस्लिम समुदाय का मामला होने के चलते रात में एहतियातन बल तैनात किया गया था ताकि रात में फिर से विवाद नहीं बढ़े, इसे लेकर पेट्रोलिंग भी कराई गई। हालांकि अभी माहौल शांत बताया जा रहा है।
00 सत्या पाल 00 (7999281136)