कोरबा(खटपट न्यूज़)। दर्री थाना क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों से यहां के रहवासियों में दहशत का आलम है।जिले के अन्य थाना क्षेत्र में भी छोटी-बड़ी चोरियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। हालांकि कुछ मामलों में सफलता भी मिली है लेकिन दर्जनों प्रकरण आज भी अनसुलझे हैं।
पिछली रात से आज सुबह के मध्य हुई चोरी में दर्री थाना क्षेत्र अंतर्गत जैलगांव चौक में अस्थायी पुलिस सहायता केंद्र के निकट संचालित विवेक मोबाइल केयर नामक दुकान को निशाना बनाया गया है।
यहां अज्ञात चोर टीन के शेड को तोड़कर भीतर घुसा और दुकान से नकदी तथा मोबाइल के कुछ एसेसरीज सहित लगभग 25000 रुपये की चोरी को अंजाम दिया है। ज्ञात हो कि इसी क्षेत्र में 2 दिन पहले अज्ञात चोरों ने एक पान ठेला को भी निशाना बनाया। इस पान दुकान से तीसरी बार चोरी की गई है।