Sunday, December 22, 2024
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf
Homeकोरबाव्हाइट हाउस,छात्रावास, एकलव्य, नवोदय, जिला अस्पताल, बैंक, कांग्रेस कार्यालय में संक्रमित, जिले...

व्हाइट हाउस,छात्रावास, एकलव्य, नवोदय, जिला अस्पताल, बैंक, कांग्रेस कार्यालय में संक्रमित, जिले में आज 497

कोरबा(खटपट न्यूज़)। कोरबा जिले में आज गुरुवार को 497 कोविड संक्रमितो की पहचान हुई। संक्रमितों में 342 पुरुष और 155 महिला शामिल हैं। इनमें करतला – 17, कटघोरा ग्रामीण – 159, कटघोरा शहरी – 89, कोरबा ग्रामीण – 19, कोरबा शहरी – 179, पाली – 29, पोड़ी-उपरोडा से 05 संक्रमित मिले हैं।
गुरुवार को जारी स्वास्थ विभाग की जानकारी के मुताबिक करतला ब्लाक के ग्राम देवलापाठ, बरपाली,कोठारी, रीवापार, पीएचसी सरग बुंदिया सीएचसी करतला, रामपुर, खरवानी, तरदा के इलाके संक्रमित हुए हैं।
कटघोरा ब्लॉक में सर्वाधिक संक्रमित मिले हैं। इनमें एकलव्य आवासीय विद्यालय से 15 विद्यार्थी और स्टाफ संक्रमित हुए हैं। जवाहर नवोदय विद्यालय सलोरा से 9 बच्चे संक्रमित हुए हैं। जवाहर नवोदय छुरीरी में भी बच्चे संक्रमित हुए हैं। ग्राम रंजना के छात्रावास में 7 बच्चे और शिक्षक संक्रमण की चपेट में आए हैं। रेलवे बस्ती धुरैना में 14 संक्रमित मिले हैं। नेशनल हाईवे कैंप कटघोरा में छह लोग संक्रमित हुए हैं। सीपीएस स्कूल झाबर बस्ती में भी संक्रमित मिला है। ग्राम अरदा में मामले बढ़े हैं। एसईसीएल की आवासीय कालोनियों ढेलवाडीह, वैशाली नगर, जवाहर नगर ,विकास नगर, आदर्श नगर, दीपका, चुनचुनि बस्ती,एनटीपीसी के यमुना विहार,कावेरी विहार,नर्मदा बिहार, जैलगांव, सुमेधा, कैलाश बिहार, लिटिया खार, बेल्टिकरी बसाहट, गरुण नगर, परम मित्र नगर आदि इलाके संक्रमित हुए हैं।
कोरबा ब्लॉक में जिला अस्पताल और इसकी कॉलोनी से 16 संक्रमित आज मिले हैं। जिला कांग्रेस कार्यालय से भी दो संक्रमित दर्ज हुए हैं। एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक से दो और आईडीबीआई बैंक से एक संक्रमित दर्ज हुआ है।सीआईएसफ कॉलोनी मानिकपुर, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी कोरबा और बालको ,व्हाइट हाउस आरएसएस नगर, न्यू राजस्व कॉलोनी, कलेक्ट्रेट, आरपी नगर, एमपी नगर, एसईसीएल की आवासीय कालोनियों बालकों की कॉलोनी और आसपास के इलाकों,ग्राम कुदुरमाल, दुरपा रोड रानी रोड, पुरानी बस्ती सीतामढ़ी, मेन रोड, सर्वमंगला रोड, फोकट पारा, नया व पुराना काशीनगर, आदिले चौक पुरानी बस्ती, पंप हाउस कॉलोनी, कोसाबाड़ी, पोड़ी बहार, बुधवारी में मामले बढ़ रहे हैं। सिंचाई कॉलोनी रामपुर का इलाका भी संक्रमण की चपेट में है। पाली ब्लॉक के डीबीएल कैंप में संक्रमित मिल रहे हैं। बांगो थाना और कटघोरा थाना से भी कर्मी संक्रमित हुए हैं।
00 सत्या पाल 00 (7999281136)

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments