Monday, December 23, 2024
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf
Homeकोरबामहंगा भरोसा:चंद घंटे में लखपति से कर्जदार बना डाला, ग्रीन जैकेट वाले...

महंगा भरोसा:चंद घंटे में लखपति से कर्जदार बना डाला, ग्रीन जैकेट वाले की तलाश

एक व्यक्ति को अनजान शख्स पर भरोसा करना महंगा पड़ गया। शख्स ने बात करने के लिए मोबाइल लेकर चंद घंटे के भीतर ही न सिर्फ उसकी एफडी को तोड़ डाला बल्कि लोन भी ले लिया और 9 लाख रुपये से अधिक की चपत लगा गया।

कोरबा(खटपट न्यूज़)। ऑन लाइन ठगी का शिकार बांकीमोंगरा थाना क्षेत्रांतर्गत बांकी साइड एसईसीएल कालोनी का रहने वाला गोविंद सिंह पिता काशीप्रसाद सिंह 31 वर्ष हुआ है। 28 दिसंबर को उसके मेल आईडी में बंधन बैंक की ओर से जॉब इंटरव्यू के लिए एक लिंक मैसेज भेजा गया। लिंक में क्लिक करने पर 100 रुपए आईलाइन यूपीआई ट्रांसफर का विकल्प दिया जिसमें 10 रुपए जमा करने के बाद 7678559782 नंबर से फोन कर रकम प्राप्त होने की सूचना दी गई। 3-4 दिन बाद कोरबा क्षेत्र में होने वाले इंटरव्यू की जानकारी देने की बात कही गई। 3 जनवरी को गोविंद ने उक्त नंबर पर फोन कर चर्चा किया तो थोड़ी देर बाद इंटरव्यू लोकेशन की जानकारी देने पर टीपी नगर में एक्सिस बैंक के सामने हरे रंग की जैकेट पहने आदमी से जाकर मिलने के लिए कहा गया। दोपहर करीब 1 बजे गोविंद एक्सिस बैंक के सामने उक्त व्यक्ति से मिला तब उसने सामने वाले से बात कराने के लिए कहा। गोविंद ने अपने मोबाइल से उपरोक्त मोबाइल नंबर को डॉयल कर बात करने के लिए दिया और हरे रंग की जैकेट वाला व्यक्ति फोन लेकर बात करते-करते गायब हो गया। कुछ देर तक गोविंद को कुछ समझ नहीं आया और जब समझा तो बाइक से आसपास में तलाश किया पर नहीं मिला। शाम करीब 5-6 बजे रुपयों की जरूरत होने पर गोविंद ने एटीएम से आहरण करना चाहा तो पता चला कि उसके बांकीमोंगरा स्थित एसबीआई शाखा में संचालित खाता में जमा एफडी 6 लाख 25 हजार रुपए को तोड़ कर कुल 12 किश्तों में 4 लाख 38 हजार 125 रुपए यूपीआई, पॉश मशीन, पे-यू आदि में ऑनलाइन ट्रांसजेक्शन कर लिया गया। अज्ञात व्यक्ति ने फर्जी तरीके से एफडी खाते से गोविंद के नाम पर 4 लाख 68 हजार 750 रुपए का ओडी लोन बैंक से प्राप्त किया और उक्त रकम को 1 लाख रुपए पे-यू में, 1 लाख 47 हजार 850 रुपए एवेन्यूस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, 2 लाख रुपए तथा 20 हजार 850 रुपए किसी अन्य को ट्रांसफर किया। इतना ही नहीं गोविंद के 9 हजार रुपए के आरडी को तोड़कर एफी कर लिया और एफडी के बदले 9 हजार रुपए का ओडी लोन लेकर अन्य खाता में ऑनलाइन ट्रांसफर भी कर लिया। इस तरह मोबाइल नंबर 7678559782 के धारक और अज्ञात व्यक्ति ने मिलकर 9 लाख 15 हजार 875 रुपए की धोखाधड़ी को अंजाम दिया। इस तरह बिना लोन लिए ही अब गोविंद बैंक का कर्जदार भी बन गया है। नौकरी के बहाने बुलाकर ठगने और कर्जदार बनाने वाले के विरूद्ध गोविंद की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध धारा 420 भादवि के तहत जुर्म दर्ज कर पतासाजी की जा रही है।

00 सत्या पाल 00 (7999281136)

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments